शुक्रवार, 27 जनवरी 2017

देशी घी बालों की सभी समस्याओं का समाधान है, इस पोस्ट को पढ़कर आप भी मान जाओगे

देशी घी बालों की सभी समस्याओं का समाधान है, इस पोस्ट को पढ़कर आप भी मान जाओगे




देशी घी हमेशा खाना के तड़के और खाने के स्वाद में काम आता हैं। सर्दियों में अगर आप रोजाना देशी घी कहते हैं तो यह आपको तंदुरुस्त रखने के साथ आपके शरीर को स्ट्रांग रखता हैं। लेकिन क्या आपको पता हैं की घी आपके बालों को भी बहुत फायदा पहुचता हैं। घी आपके बालों को सिल्की और शाइनी बनाने में कारगर साबित होता हैं। प्रकाशित आयुर्वेद, मेरठ के सौजन्य से जानते हैं घी किस प्रकार अपने बालों के लिए उपयोगी हैं।
.
- सर्दियों में अक्सर बालों में रुसी होने कि सम्भावना रहती हैं ऐसे में आपके बालों में भी रुसी की परेशान हैं तो फ़िक्र मत करिये। आप जब भी तेल की मालिश करे उसके साथ आप घी को भी मिलाएं, ध्यान रखे घी के साथ आप बादाम के तेल का ही इस्तेमाल करे। जल्द आपको रुसी से छुटकारा मिल जायेगा।
- बालो को सिल्की और शाइनी बनाये रखने के लिए जैतून के तेल के साथ घी को शामिल करना भी एक बढ़ि‍या विकल्प है।
.
बाल झड़ने की समस्या से बहुत परेशान हो तो यहॉ क्लिक करके समाधान पाइये
.
- अगर आपके बाल पोषण की कमी से दोमुंहे हो रहे हैं तो घी की मसाज इसमें काफी फायदेमंद रहेगी।

- अगर आप लंबे बाल पाना चाहते हैं तो बालों में घी की मालिश करें और उसमें आंवला या फिर प्याज का रस मिलाकर लगाएं. 15 दिनों में 1 बार ऐसा करने से बाल लंबे और खूबसूरत बनते हैं.

- बालों को प्राकृतिक चमक देने के लिए घी को हल्का गुनगुना करें और 20 मिनट तक मसाज करने के बाद बालों में नींबू का रस लगाकर छोड़ दें. 10 मिनट बाद इसे धो लें। इससे आपके बाल हेल्थी बने रहगे।
.
साईटिका के दर्द का समाधान छिपा है इन घरेलू नुस्खों में, यहॉ क्लिक करें
.
प्रकाशित आयुर्वेद, मेरठ के सौजन्य से पोस्ट की गयी यह जानकारी आपको अच्छी और लाभकारी लगी हो तो कृपया लाईक और शेयर जरूर कीजियेगा ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें